Thursday, 27 April 2017

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?



भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट)
आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को हम अक्सर देवालय और भगवान् की शरण में ले जाने की बात करते हैं या परामर्श देते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि देवता ही भटक जाये तो क्या होगा ? जी हां लेकिन भटकाव के बात की हक्कीक्त है और भटके हुए देवता का मंदिर भी इस भारत में है। अब तो आपके मन में ये उत्सुकता हो रही होगी कि ये मंदिर  है कहाँ ? चलिए आपकी जिज्ञासा के लिए ब्याकुल आपकी आत्मा को शांत कर देते हम...।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

महानन्दा एक्सप्रेस में जमकर हुई लूटपाट




भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) बिहार में रेलवे प्रशासन एक बार फिर नाकाम होती दिखाई दी। एक बार फिर ट्रेन में हुई लूट की घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दी है। एक ओर रेलवे यात्री सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता मानती है। ऐसे में अगर अपराधी चलती ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देते हैं और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और रेल ख़ुफ़िया तंत्र को घटना के बाद पता चलती हो तो माना जाना चाहिए कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था व ख़ुफ़िया तंत्र मात्र खानापूर्ति है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday, 26 April 2017

बिहार के सीएम के पास शहीदों के लिए समय नहीं : टाइगर



भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के रहने वाले वे छह जवान जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए, उनके जिंदगी की कीमत को बिहार सरकार ने चंद लाख रूपयों में आंक कर उनका अपमान करने का प्रयास किया है। उक्त बातें भोजपुर में शहीद अभय की अंतिम यात्रा में पहुंचे भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



शहीद अभय का शव पंचतत्व में विलीन, परिजनों ने ठुकराई मुआवजे की राशि






भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सली हमले शहीद हुए सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन के जवान अभय मिश्रा का पार्थिव शरीर आखिरकार पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। सुकमा नक्सली हमले में शहीद 33 वर्षीय जवान अभय को विशेष गाड़ी से शहीद के पैतृक गांव लाया गया। शहीद जवान अभय मिश्रा का शव तिरंगे में लिपटा बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी गाव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tuesday, 25 April 2017

आज होगा अभय मिश्रा का अंतिम संस्कार



भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिलांतर्गत चिंतागुफा-बुर्कापाल-भेजी इलाके के पास सोमवार दोपहर हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के कुल छह जवान शहीद हो गए। नक्सलियों के हमले में शहीद जवानों में से एक अभय मिश्रा, जो कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी गांव का निवासी था। अभय के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में चारों ओर सन्नाटा पसरा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एमसीडी चुनाव में बीजेपी सबसे आगे, आप बनी तीसरे नम्बर की पार्टी




नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट)  दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव के मतगणना का काम सुबह 8 बजे शुरू हो गया। मतगणना के आरंभ में आ रहे रूझानों में दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। जबकि, सुबह की रूझानों आम आदमी पार्टी तीसरे नम्बर पर नजर आ रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मेरे भाई को अपने घर के लोगों ने ही मार दिया : अमित मिश्रा


(भोजपुर से विक्रान्त राय की रिपोर्ट)
आरा । देश की आजादी में या फिर देश की सुरक्षा को लेकर युद्ध से आंतरिक लड़ाई की बात हो बिहार की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में बिहार के 6 सपूतो ने अपनी कुर्बानी दी हैं । इस कुर्बानी में पुरा बिहार शोक की लहर में डूबा हैं। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तुलसी गाव में उस वक्त मातमी सनाटा पसर गया जब गाव के होनहार जवान के शहीद होने की सूचना मिली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शहीदों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार : नीतीश





पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। घटना की निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Friday, 21 April 2017

अब पत्रकारो को धमकाने वाले जायेगे जेल




इलाहाबाद (एनएच यूपी लाइव) इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी जी ने और मोदी जी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है या धमकाने की कोशिश करेगा उसको 50000 का जुर्माना और 3 साल की सजा तक हो सकती है। और ना ही उसको आसानी से जमानत मिलेगी। इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार से अभद्रता पूर्वक व्यवहार ना करें और पत्रकारो को सम्मान दें। ये हमारे समाज का चौथा स्तंभ है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday, 20 April 2017

विज्ञापन पर जबरदस्त धमाका, बुकिंग के लिए करें सम्पर्क



नवहिन्दुस्तान न्यूज अपने विज्ञापनदाताओं के लिए एक जबरदस्त धमाका आॅफर लेकर आया है। स्थानीय निकाय चुनावी के मद्देनजर वार्ड पार्षद चुनाव के प्रत्याशियों के लिए नवहिन्दुस्तान न्यूज विज्ञापन में 80 प्रतिशत की छूट दे रहा है। यानि वार्ड पार्षद के प्रत्याशी 10 हजार के विज्ञापन को मात्र 2 हजार रूपये में बुक करा सकेंगे। 5 हजार के विज्ञापन को मात्र 600 रूपये एवं 500 रूपये में बुक करा सकेंगे। यह विशेष आॅफर सिर्फ उम्मीदवारों के लिए है।
बिहार के प्रत्येक जिला में नवहिन्दुस्तान न्यूज के संवाददाता सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। विज्ञापन के लिए अपने स्थानीय संवाददाता से सम्पर्क कर सकते हैं। विज्ञापन संबंधी मामलों में आप सीधे विज्ञापन विभाग से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन सेल:-
पवन कुमार चैधरी       -      09504089570    07004788443   09570545240



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Sunday, 9 April 2017

बैटरी चोरी कर नए थानेदार को चुनौती

 
 
 आरा। गजराजगंज थाना क्षेत्र का चौकीपुर एवं पकड़ियाबर, यह एक ऐसा गांव है जहां के लोग पिछले कई दिनों से चोरों के आतंक की वजह से दहशत में जी रहे हैं। कारण है यहां कुछ दिन पर रुक-रुक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और किसी चीज पर तो हाथ साफ करे या नही करे लेकिन ट्रैक्टर सहित चारपहिया गाड़ी की बैटरी को जरूर गायब कर देते हैं। यह एक बार होता तो कोई बात नहीं थी।
 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सात माह गुजरने के बाद भी शत प्रतिशत बाढ़ पीड़ितों को नही मिला मुआवजा



(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। बाढ़ राहत का भुगतान अब तक पूरा नही होने से नहीं होने से प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति जनता में आक्रोश देखा जा रहा है। बिहिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के लोगों ने  सीओ मनोज कुमार का कार्यालय का चक्कर लगते लगते थक गए । लेकिन अब तक बिहिया अंचल कार्यालय द्वारा 3 पंचायत का भी राशि भुगतान नही कर पाया है। 



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Saturday, 8 April 2017

बिजली तार की की चपेट में आने से युवक की मौत


(भोजपुर से विक्रांत राय की रिपोर्ट) एक होनहार एवं युवा युवक की हसरतें सदा के लिए दफन हो गयीं. नौकरी पाने की तमन्ना खत्म हो गयी. युवक मौत के मुंह में समा गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में वह आ गया. घटना गजराज गंज ओपी थाना क्षेत्र के मसाढ़ मिल्की गांव की है. पिंटू की मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर प्रदर्शन व तोड़फोड़ किया. 

Friday, 7 April 2017

धान की राशि नहीं मिलने से किसानों में मायूसी



(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ आनन्द प्रकाश की रिपोर्ट) आरा। चरपोखरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अभी तक किसानों को पैक्स में बेची गई धान की फसल की राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है, जिससे किसानों के बीच मायूसी है। गौरतलब हो कि किसानों द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर पैक्स को धान दिया गया था, लेकिन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के मनमानी और उदासीनता के कारण पैक्स द्वारा अभी धान की राशि का भुगतान किसानों के खाता में नहीं किया जा सका है। इस संबंध में जहाँ किसानों द्वारा बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष जान बूझ कर परेशान कर रहे हैं, वहीं पैक्स अध्यक्षो द्वारा दबे अवाज में यह कहा जा रहा है कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में काम करने के बजाए जिला मुख्यालय में सभी पैक्स अध्यक्ष को बार-बार बुला कर काम करने का दबाव बनाते हैं,  जिसके कारण परेशानी और बिलंब होते आ रहा है। पैसा नहीं मिलने से आज भी किसान बैंक और पैक्स अध्यक्ष के पास चक्कर लगा रहे है, जबकि मार्च तक ही सभी किसानों को भुगतान करने का निर्देश प्राप्त था।

पिकअप की चपेट में आने से मोटर साईकिल सवार की मौत



(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। बिहिया थाना क्षेत्र के नगर स्थित स्थानीय नवोदय विधालय से पूरब तिनमोहान के समीप पिकअप के चपेट में आकर एक मोटर साईकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसकी मौत समुदायिक स्वास्थ केंद्र बिहिया में ईलाज के दौरान हो गयी।मृतक धनंजय सिंह(27 वर्ष)तियर थाना क्षेत्र के भैरो टोला निवासी राम ईश्वर सिंह के पुत्र बताया जाता है।घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुँची बिहिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया।थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया की घटना स्थल से पिकअप को जप्त कर लिया गया है।जब की चालक फरार बताया जाता है।पुलिस ने बताया कि मोटर साईकिल सवार आमने सामने से गुजरने के क्रम में भारत गैस लिखे पिकअप वाहन के चपेट में आकर पिकअप के चक्के के निचे आ गया जिसमे दब कर एक मोटर साईकिल सवार की मौत हो गयी। जबकि दूसरा सुरक्षित बच गया।मोटर साईकिल पर चालक सहित दो लोग सवार थे।मालूम हो की प्रशासन के द्वारा बिहिया बाजार में नो इंट्री का फरमान जारी किया गया है। जो खोखला साबित हो रहा है। नो इंट्री के बावजूद भी छोटे-बड़े वाहनों का बाजार में बेरोकटोक प्रवेश कर रहे है। प्रशासन के द्वारा देख कर भी नजर अंदाज किया जाता है।जिसे प्रतिदिन जाम की भी समस्या बनी रहती है।जिसके कारण रेल ओभर ब्रिज निर्माण कार्य में भी बाधा उत्पन हो रही है। वही आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना भी होते रहती है।

आत्मा प्रखंडअध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध संपन्न

(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ आनन्द प्रकाश की रिपोर्ट) आरा। चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में  आत्मा प्रखंडअध्यक्ष चुनाव के लिए आयोजित बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार द्वारा किया गया। आयोजित बैठक में आत्मा के सदस्यों के लिए भी चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो के किसान उपस्थित थे। उपस्थित किसानो में आत्मा प्रखंड अध्यक्ष के लिए सेमराव गांव निवासी किसान द्वारिका सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनके विरुद्ध किसी सदस्य ने नामांकन नही किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड आत्मा अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध द्वारिका सिंह का चयन किया गया। वही सदस्य पद के लिए विद्यानि कुमारी, अनिल कु०सिंह, रामचन्द्र सिंह यादव, धर्मशीला देवी, मो०कलाम अंसारी, इंदु देवी, शंकरदयाल राम, राणा सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से आए किसान एवं सरकारीकर्मी उपस्थित थे।

19 अप्रैल को शिक्षकों के हड़ताल का शंखनाद

(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के वीर कुंवर सिंह किला परिसर में संघ के  प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह व धर्मेन्द्र कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षक संघ के चरणबद्ध आंदोलन के तय रूप रेखा व अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।संचालन संघ के प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि समान कार्य के बदले समान वेतन मिलने तक चरणबद्ध तरीके से राज्यव्यापी आंदोलन के सफलता के लिए संघर्षपूर्ण आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। जिसमें आगामी 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सभी क्षेत्रीय सांसद, मंत्री, विधान पार्षद व विधायकों को ज्ञापन सौंपने, 12 अप्रैल तक जिला संघ द्वारा शिक्षकों के लिखित रूप से हड़ताल पर जाने की सहमति साक्ष्य सहित राज्य संघ को सौंपने फिर उसके बाद 17 अप्रैल को महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देकर शिक्षक सत्याग्रह का शंखनाद करने, 18 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करने तथा 19 अप्रैल से पुरे राज्य के लाखों शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों,सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को पूर्ण रूप से ठप कर विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय संघ द्वारा निर्धारित है। उपरोक्त सभी निर्णयों के समर्थन में सभी शिक्षकों द्वारा अपनी सहमति जताते हुए धन्यवाद भी दिया गया। बैठक में धनञ्जय कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार सिंह, किंग अभिषेक क्षत्रप, बंगाली राम, नारायण ठाकुर, प्यारचंद रजक, हरेन्द्र पाल, जनार्दन चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

भव्य देवी जागरण का हुआ आयोजन

(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। बीते रामनवमी पर्व के दूसरे दिन वृहस्पतिवार के रात नगर के मुख्य चौराहे पर श्री माँ अनुपमा महाकाली पूजा समिति के तत्वाधान में भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उद्घाटनकर्ता मुख्य पार्षद रीता कुमारी तथा मुख्य अतिथि के तौर पर पुष्पा सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रीय व महुआ चैनल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों को गाकर मौके पर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अमिताभ पांडेय, काजल बेबी, दीनबंधु उर्फ़ खेसारी, संजीव सावन आदि गायकों ने पूरी रात अपने एक से बढ़कर देवी गीतों को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर झूमने को मजबूर कर दिया। आलम यह था कि पूरी रात लोग जागरण स्थल पर डटें रहे। वहीं गायिका काजल बेबी के गीतों पर तो लोग मंत्रमुग्ध हो नृत्य भी करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में उद्घोषकों द्वारा जय श्री राम, जय माँ शेरोवाली आदि के जयकारे लगाने के वक्त पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा था।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से माँ अनुपमा काली पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ नगर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही।




Thursday, 6 April 2017

सांसद आर के सिंह ने किया फोरलेन का शिलान्यास



आरा। गुरुवार को बिहार राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 के किलोमीटर 119 पर फोरलेन का शिलान्यास सांसद आर के सिंह ने किया. गुरुवार को आरा रेलवे परिसर में आरा के सांसद आरके सिंह, एमएलसी राधाचरण साह एवं स्थानीय विधायक अनवर आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर रेलवे के डीआरएम उपस्थित थे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कर्जदार हूं : अमरेंद्र चौबे

आरा। गुरुवार को वार्ड पार्षद अमरेंद्र चौबे के द्वारा गोढना रोड में  भव्य सम्मान समाहरोह सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. भाजपा के प्रदेश राजनीति में दिक्कत माने जाने वाले व वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन दिनों कायल हैं. कायल होने के पीछे वजह भी है. गुरुवार को आरा शहर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने मुक्तकंठ से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुबान के पक्के हैं. मैं उनका कर्जदार हूं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

शौच के बहाने अपहरणकर्ताओं को झांसा देकर भाग निकला पिंटू


आरा। रोहतास के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर का रहने वाला नवी कक्षा का छात्र पिंटू कुमार शौच के बहाने अपहरणकर्ताओं को झांसा देकर पकड़ियाबर गांव से भाग निकला और चौकीपुर में जाकर हो हल्ला मचाया तब जाकर उसकी जान बच सकी. गांव वाले जब तक अपहरणकर्ताओं का पीछा करते तब तक अपहरणकर्ता भाग निकले थे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वार्ड के लोगों ने लगायी चौपाल



आरा। बिहिया नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे भावी उम्मीदवारों की जहां दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही है. इसके अलावा वार्ड के लोगों में भी सही उम्मीदवार चुनने की पेशोपेश दिन पर दिन गहराती जा रही है. अपने वार्ड के लिए सही और योग्य जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर पांच के कई लोगों द्वारा बुधवार की देर शाम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार



आरा। शराब पीकर घर में परिजनों के साथ हंगामा करना भी शराबियों पर भारी पड़ रहा है. ऐसे हीं एक मामले को लेकर गुरूवार की दोपहर में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसका मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें चिकित्सक द्वारा युवक के शराब के नशे में होने की पुष्टि की गयी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

अगलगी में झोपड़ीनुमा घर जलकर नष्ट



आरा। बिहिया प्रखण्ड के बांधा गांव में बुधवार की रात्रि में अचानक आग लग जाने के कारण बांधा निवासी महल राम की झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में घर में रखे गये सभी बर्तन, बिछावन, कपड़ा व अनाज जलकर नष्ट हो गया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

दवा दुकानदारो ने काला पटी बांध जताया विरोध।


आरा। सरकार द्वारा दवा दुकानो के लिए फार्मासिस्ट को अनिवार्य के विरोध मे प्रदेश केमिस्ट एंड ड़्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक काला बिला लगाकर भोजपुर केमिस्ट एंड ड़्रगिस्ट एसोसिएशन के शाहपुर जोन के दवा दुकानदारो ने काला बिला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

युवा जदयू भोजपुर के जिलाध्यक्ष बने प्रिंस बजरंगी



आरा। वीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह की धरती आरा के युवा जद (यू०) के जिलाध्यक्ष के रूप में युवा समाजवादी नेता प्रिंस बजरंगी को मनोनित किया गया। जिसको लेकर  एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष बनने की ख़ुशी अपने मित्रों से जैसे ही बताई की उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

बिहार सरकार में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या: अविनाश



आरा। गुरुवार की शाम जन अधिकार पार्टी लो के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लोकतंत्र के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के पास से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च जज कोठी से होते हुए केजी रोड कृषि भवन में समापन किया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Wednesday, 5 April 2017

भगवा रंग में डूब राममय हुआ शहर


आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ  अटल पाण्डेय की रिपोर्ट)
आरा। आज रामनवमी है और ये बात कहने वाली नही है क्यों कि हर तरफ सिर्फ राम का ही नाम गूंज रहा है। सड़को पर सिर्फ भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा है। हाथों मे गदा और शरीर पर भगवा लपेटे राम भक्तो को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है की मानो जैसे हम स्वयं अयोध्या में आ गए हो।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।




गड़हनी में भब्य रूप में निकली गई शोभा यात्रा


आरा। गड़हनी प्रखंड के गड़हनी में पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से भब्य शोभा यात्रा निकाली गईं। जिसमे हजारो राम भक्तो ने हिस्सा लिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

चैत नवरात्रि के अंतिम दिन विभिन्न मंदिरों में रही भक्तो की भीड़



आरा। नवरात्रि के साथ ही रामनवमी का घर-घर पूजन किया गया। शहर के अधिस्ठात्री देवी आरण्य देवी मंदिर समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्त भक्ति भाव से माता आद्यशक्ति के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हिन्दुओं के बंसज है मुसलमान : गिरिराज सिंह



आरा। राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आरा पहुच पत्रकारों से मिल वार्ता की इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की मुसलमान हिंदुओ का बंसज है । पुरे भारत के मुसलमान कन्वटेड है और उन्ही के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मोबाइल के विस्फोट से झुलसी महिला



आरा- कहा गया है कि अगर किस्मत खराब हो तो हाथी पर बैठे इंसान को कुत्ता काट लेता है। ऐसा ही एक वाक्य कोईलवर थाना के गीधा गांव में एक शादीशुदा महिला के साथ घटी।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

रामनवमी पर जगह-जगह कन्या भोज




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट)
आरा। नवरात्रि की नवमी के दिन देवी भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। वहीं नगर में देवी भक्तों ने रामनवमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ धूम-धाम से मनाया। इस मौके पर जगह जगह कन्या भेज का आयोजन किया गया। नवरात्रि के नवमी के दिन श्रृद्धालु देवी भक्तों द्वारा शहर के प्रसिद्ध आरण्य देवी  मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों पर प्रातः 4 बजे से ही पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी गई।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बैंक के समीप से बाईक की चोरी



आरा। बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया रोड स्थित एसबीआई बैंक के पास से मंगलवार की देर शाम अज्ञात चोरों द्वारा एक बाईक की चोरी कर ली गयी.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजायमान रहा वातावरण



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)
आरा। नगर पंचायत बिहिया में पहली बार आयोजित रामनवमी शोभा यात्रा बुधवार को शांतिपूर्वक और भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. शोभा यात्रा में नगर पंचायत बिहिया व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए जिससे सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा रहा.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है रामनवमी




(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जीशान अली की रिपोर्ट) 
आरा। रामनवमी हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में राम के रूप में विष्णु का सातवां अवतार लिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।





Tuesday, 4 April 2017

जब एक अन्जान ब्यक्ति इलाज के लिए तड़प रहा था




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट)
आरा---- जिसका कोई नही उसका खुदा है यारो ,आज उस समय चरितार्थ हो गया जब एक अन्जान ब्यक्ति अचेता अवस्था मे इलाज के लिए तड़प रहा था और सुधि लेने के लिए शिव शिष्य परिवार के अजय आ गए। अन्जान मरीज अपने टूटी फूटी भाषा मे अपना नाम पिंटू तथा अपने दादा का नाम परसुराम सिंह बताया, बहुत कोशिश करने पर स्थान पकड़ी बताया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

30 पीस केन बियर बरामद



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ मो वसीम की रिपोर्ट)
आरा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी लगातार शराब की बोतले बरामद हो रही है| इसी दौरान दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के S3 बोगी में बाथरूम के गेट के पास एक बैगनी रंग के बैग में रखा 500 एमएल का 30 पीस केन बियर (किंगफिसर) रेल पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया है|


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस की निगरानी



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ मो वसीम की रिपोर्ट)
आरा । जहाॅ पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह के निर्देश पर जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नगर थाना पुलिस ने इसकी शुरुआत नाला मोड़ से की है. अचानक लगाए गए वाहन चेकिंग अभियान को देखकर बिना कागजात वाले दुपहिया वाहन चालक इधर-उधर भागते नजर आए. नगर थाना के दरोगा रविंद्र कुमार के नेतृत्व में नाला मोड़ पर जैसे ही वहां चेकिंग अभियान लगाया गया. हड़कंप मच गया.



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

स्कूली वाहन व कार की टक्कर में स्कूली वाहन पलटा




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव स्थित अमराई इण्डेन गैस एजेन्सी मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर में छोटे बच्चों को लेकर जा रहे स्कूली वाहन व एक कार में हुए टक्कर की घटना के बाद स्कूली वाहन पलट गया, जिससे स्कूली वाहन में बैठे लगभग एक दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. घटना को लेकर छोटे मासूम छात्रों में चीख-पुकार मच गयी.



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का पर्दाफाश




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ मो वसीम की रिपोर्ट)
आरा । कहते है अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के नजर से बच नही सकता. बशर्ते कानून अपना दायित्व ईमानदारी एवं मेहनत से करे. भोजपुर पुलिस ने अपराध एवं अपराधीयो को खुली चुनैाती देकर अपराध एवं अपराधियों से लड़ने के लिए कमर कस ली है. अपरधियो के हर मनसूबे पर पानी फेर कर उसे हवालात तक पहुचाने को लगतार कोशीश कर रही है. इसी क्रम में आरा शहर निवासी स्वर्ण व्यवसायी हत्या काण्ड का पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

रामनवमी शोभायात्रा बुधवार को निकाली जाएगी




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ मो वसीम की रिपोर्ट) आरा। सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने तेतरिया मोड स्थित रैन बसेरा होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह में भाजपा के कई वरीय नेता भी शामिल थे.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

नामजद पिता सहित पॉचो बेटों को भेजा जेल, एफएसएल की टीम जांच कर लौटी पटना

 
आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। आरा मुफसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुई किसान राजेंद्र यादव कि हत्या के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने दौलतपुर में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद पिता सहित पॉचो बेटों को जेल भेज दिया है। गिरप्तार लोगो में स्व० राम प्रवेश यादव के पुत्र सभा यादव एवं इनके पॉचो पुत्र मदन यादव, रवींद्र यादव, शिव कुमार यादव, कामेश्वर यादव शामिल है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

सरकार नही मानी तो होगा आंदोलन : मंटू



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट) आरा/बिहिया। राज्य सरकार द्वारा दुकानो पर फार्मासिस्टो की उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ शाहपुर केमिस्ट एंड ड़्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक शाहपुर मुख्यालय स्थित वंडरलैंड भवन मे आयोजित किया गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Monday, 3 April 2017

साईं भक्तों ने निकाली भव्य पालकी यात्रा



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
 आरा/बिहिया । नगर स्थित सच्चिदानन्द सद्गुरू साईं राम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर शिरडी के साईं बाबा की पूजा-अर्चना के लिए साईं भक्तों का तीनदिवसीय कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हुआ.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

बिजली के चिंगारी से लगी आग



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ हरेश सिंह की रिपोर्ट) आरा/उदवंतनगर। आरा सासाराम रोड पर उदवंतनगर गांव के पास बिजली के तेतीस हजार तार से निकली चिंगारी से पीपल के विर्क्ष में भीषण आग लगया जिसके बाद आस पास के दुकानदारो सहित लोगो में अफरा तफरी कि स्थिति उतपन्न हो गई।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

ठेकेदार के खिलाफ ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) ऑटो चालको एवं ठेकेदार के बीच खिचखिच मारपीट केस फौजदारी तथा घेराव धरना प्रदर्शन कोई नया बात नहीं है. न ठेकेदार समर्थकों द्वारा हो रही वसूली को 2 दिनों तक ऑटो चालकों ने दस्तक रुपए वसूली दिया लेकिन सोमवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा और ठेकेदार के खिलाफ ऑटो चालकों ने गोलबंद होकर विरोध प्रकट करना शुरु कर दिया.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

सहायक गोदाम प्रबंधक मोनिका कुमारी के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला गहराया




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) राज्य खाद्य निगम के जिला  कार्यालय में सहायक गोदाम प्रबंधक मोनिका कुमारी के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला काफी गहरा गया है.मुख्य परिवहन अभिकर्ता के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से खफा होकर जिलेभर के असिस्टेंट मैनेजरो ने गोदाम बंद कर दिया है.जिसके बाद से जिला खाद्य निगम कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है.



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

बस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड जख्मी




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) आरा नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वारी गुमटी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मुहल्ला निवासी स्वर्गीय राम दयाल सिंह का 50 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव अपने घर से निकलकर पूर्वारी गुमटी के समीप खड़ा था तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बस की चपेट में वह आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

गिट्टी लदे ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बागमझौआ मुख्य मार्ग पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिस ट्रैक्टर पर मजदूर चालक के साथ बैठा था उसी ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया लेकिन परिजन शव पोस्टमार्टम रुम में भेजने के लिए नहीं मान रहे थे.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नवजात के तबीयत खराब होने पर हुआ हंगामा




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) महावीर टोला स्थित एक क्लीनिक में प्रसूता के परिजनों ने दूसरे नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा। बवाल के कारण महावीर टोला स्थित शिव मेमोरियल हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ देर के लिए नर्सिंग होम से कर्मचारी और नर्स भाग खड़े हुए।

क्या था मामला:-
 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

श्राद्ध भोज में जा रहे बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत व 2 घायल



 आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) श्राद्ध का भोज खाने जाना मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को काफी महंगा पड़ा।  एक की मौत हो गई और दो बुरी तरह जख्मी हो गये। यह दर्दनाक हादसा उदवंतनगर थाना के बेलाउर बंगला के समीप की है। ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चांदी थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेलाउर के रहने वाले दो अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

प्रशासन के नो इंट्री फरमान की उड़ रही धज्जियां



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) बिहिया बाजार में प्रशासन के नो इंट्री का फरमान की धज्जियां उड़ रही है। यह रविवार को लगातार देखने को मिल रहा था। नो इंट्री के बावजूद छोटे बड़े वाहन बाजार में बे रोकटोक बाजार में प्रवेश कर रहे है जिसके कारण नगर के राजा बाजार चौक से सब्जी मंडी मोड़ तक हर दस मिनट पर जाम की स्थिति बन रही है। इस दौरान लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लोग घण्टों जाम में फंसे रह रहे है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...