भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सली हमले शहीद हुए सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन के जवान अभय मिश्रा का पार्थिव शरीर आखिरकार पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। सुकमा नक्सली हमले में शहीद 33 वर्षीय जवान अभय को विशेष गाड़ी से शहीद के पैतृक गांव लाया गया। शहीद जवान अभय मिश्रा का शव तिरंगे में लिपटा बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी गाव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
Wednesday, 26 April 2017
शहीद अभय का शव पंचतत्व में विलीन, परिजनों ने ठुकराई मुआवजे की राशि
भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सली हमले शहीद हुए सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन के जवान अभय मिश्रा का पार्थिव शरीर आखिरकार पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। सुकमा नक्सली हमले में शहीद 33 वर्षीय जवान अभय को विशेष गाड़ी से शहीद के पैतृक गांव लाया गया। शहीद जवान अभय मिश्रा का शव तिरंगे में लिपटा बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी गाव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
"भटका हुए देवता" देखा है आपने?
भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...

No comments:
Post a Comment