(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। बीते रामनवमी पर्व के दूसरे दिन वृहस्पतिवार के रात नगर के मुख्य चौराहे पर श्री माँ अनुपमा महाकाली पूजा समिति के तत्वाधान में भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उद्घाटनकर्ता मुख्य पार्षद रीता कुमारी तथा मुख्य अतिथि के तौर पर पुष्पा सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रीय व महुआ चैनल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों को गाकर मौके पर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अमिताभ पांडेय, काजल बेबी, दीनबंधु उर्फ़ खेसारी, संजीव सावन आदि गायकों ने पूरी रात अपने एक से बढ़कर देवी गीतों को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर झूमने को मजबूर कर दिया। आलम यह था कि पूरी रात लोग जागरण स्थल पर डटें रहे। वहीं गायिका काजल बेबी के गीतों पर तो लोग मंत्रमुग्ध हो नृत्य भी करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में उद्घोषकों द्वारा जय श्री राम, जय माँ शेरोवाली आदि के जयकारे लगाने के वक्त पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा था।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से माँ अनुपमा काली पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ नगर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment