आरा।
बिहिया नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है,
वैसे-वैसे भावी उम्मीदवारों की जहां दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही है. इसके
अलावा वार्ड के लोगों में भी सही उम्मीदवार चुनने की पेशोपेश दिन पर दिन
गहराती जा रही है. अपने वार्ड के लिए सही और योग्य जनप्रतिनिधि चुनने को
लेकर नगर पंचायत बिहिया के वार्ड नंबर पांच के कई लोगों द्वारा बुधवार की
देर शाम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

No comments:
Post a Comment