Thursday, 6 April 2017

मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कर्जदार हूं : अमरेंद्र चौबे

आरा। गुरुवार को वार्ड पार्षद अमरेंद्र चौबे के द्वारा गोढना रोड में  भव्य सम्मान समाहरोह सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. भाजपा के प्रदेश राजनीति में दिक्कत माने जाने वाले व वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन दिनों कायल हैं. कायल होने के पीछे वजह भी है. गुरुवार को आरा शहर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने मुक्तकंठ से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुबान के पक्के हैं. मैं उनका कर्जदार हूं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...