आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट)
आरा---- जिसका कोई नही उसका खुदा है यारो ,आज उस समय चरितार्थ हो गया जब एक अन्जान ब्यक्ति अचेता अवस्था मे इलाज के लिए तड़प रहा था और सुधि लेने के लिए शिव शिष्य परिवार के अजय आ गए। अन्जान मरीज अपने टूटी फूटी भाषा मे अपना नाम पिंटू तथा अपने दादा का नाम परसुराम सिंह बताया, बहुत कोशिश करने पर स्थान पकड़ी बताया।

No comments:
Post a Comment