Monday, 3 April 2017

ठेकेदार के खिलाफ ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) ऑटो चालको एवं ठेकेदार के बीच खिचखिच मारपीट केस फौजदारी तथा घेराव धरना प्रदर्शन कोई नया बात नहीं है. न ठेकेदार समर्थकों द्वारा हो रही वसूली को 2 दिनों तक ऑटो चालकों ने दस्तक रुपए वसूली दिया लेकिन सोमवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा और ठेकेदार के खिलाफ ऑटो चालकों ने गोलबंद होकर विरोध प्रकट करना शुरु कर दिया.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...