Thursday, 6 April 2017

शौच के बहाने अपहरणकर्ताओं को झांसा देकर भाग निकला पिंटू


आरा। रोहतास के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर का रहने वाला नवी कक्षा का छात्र पिंटू कुमार शौच के बहाने अपहरणकर्ताओं को झांसा देकर पकड़ियाबर गांव से भाग निकला और चौकीपुर में जाकर हो हल्ला मचाया तब जाकर उसकी जान बच सकी. गांव वाले जब तक अपहरणकर्ताओं का पीछा करते तब तक अपहरणकर्ता भाग निकले थे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...