भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के रहने वाले वे छह जवान जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए, उनके जिंदगी की कीमत को बिहार सरकार ने चंद लाख रूपयों में आंक कर उनका अपमान करने का प्रयास किया है। उक्त बातें भोजपुर में शहीद अभय की अंतिम यात्रा में पहुंचे भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कही।
Wednesday, 26 April 2017
बिहार के सीएम के पास शहीदों के लिए समय नहीं : टाइगर
भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के रहने वाले वे छह जवान जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए, उनके जिंदगी की कीमत को बिहार सरकार ने चंद लाख रूपयों में आंक कर उनका अपमान करने का प्रयास किया है। उक्त बातें भोजपुर में शहीद अभय की अंतिम यात्रा में पहुंचे भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
"भटका हुए देवता" देखा है आपने?
भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...

No comments:
Post a Comment