आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ अटल पाण्डेय की रिपोर्ट)
आरा। आज रामनवमी है और ये बात कहने वाली नही है क्यों कि हर तरफ सिर्फ राम का ही नाम गूंज रहा है। सड़को पर सिर्फ भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा है। हाथों मे गदा और शरीर पर भगवा लपेटे राम भक्तो को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है की मानो जैसे हम स्वयं अयोध्या में आ गए हो।

No comments:
Post a Comment