आरा।
गुरुवार को बिहार राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 के किलोमीटर 119
पर फोरलेन का शिलान्यास सांसद आर के सिंह ने किया. गुरुवार को आरा रेलवे
परिसर में आरा के सांसद आरके सिंह, एमएलसी राधाचरण साह एवं स्थानीय विधायक
अनवर आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर रेलवे
के डीआरएम उपस्थित थे.

No comments:
Post a Comment