(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर के वीर कुंवर सिंह किला परिसर में संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह व धर्मेन्द्र कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षक संघ के चरणबद्ध आंदोलन के तय रूप रेखा व अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।संचालन संघ के प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि समान कार्य के बदले समान वेतन मिलने तक चरणबद्ध तरीके से राज्यव्यापी आंदोलन के सफलता के लिए संघर्षपूर्ण आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। जिसमें आगामी 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सभी क्षेत्रीय सांसद, मंत्री, विधान पार्षद व विधायकों को ज्ञापन सौंपने, 12 अप्रैल तक जिला संघ द्वारा शिक्षकों के लिखित रूप से हड़ताल पर जाने की सहमति साक्ष्य सहित राज्य संघ को सौंपने फिर उसके बाद 17 अप्रैल को महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देकर शिक्षक सत्याग्रह का शंखनाद करने, 18 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करने तथा 19 अप्रैल से पुरे राज्य के लाखों शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों,सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों को पूर्ण रूप से ठप कर विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय संघ द्वारा निर्धारित है। उपरोक्त सभी निर्णयों के समर्थन में सभी शिक्षकों द्वारा अपनी सहमति जताते हुए धन्यवाद भी दिया गया। बैठक में धनञ्जय कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार सिंह, किंग अभिषेक क्षत्रप, बंगाली राम, नारायण ठाकुर, प्यारचंद रजक, हरेन्द्र पाल, जनार्दन चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment