Monday, 3 April 2017

बिजली के चिंगारी से लगी आग



आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ हरेश सिंह की रिपोर्ट) आरा/उदवंतनगर। आरा सासाराम रोड पर उदवंतनगर गांव के पास बिजली के तेतीस हजार तार से निकली चिंगारी से पीपल के विर्क्ष में भीषण आग लगया जिसके बाद आस पास के दुकानदारो सहित लोगो में अफरा तफरी कि स्थिति उतपन्न हो गई।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...