आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। आरा मुफसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुई किसान राजेंद्र यादव कि हत्या के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने दौलतपुर में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद पिता सहित पॉचो बेटों को जेल भेज दिया है। गिरप्तार लोगो में स्व० राम प्रवेश यादव के पुत्र सभा यादव एवं इनके पॉचो पुत्र मदन यादव, रवींद्र यादव, शिव कुमार यादव, कामेश्वर यादव शामिल है।
Tuesday, 4 April 2017
नामजद पिता सहित पॉचो बेटों को भेजा जेल, एफएसएल की टीम जांच कर लौटी पटना
आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट) आरा। आरा मुफसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर में हुई किसान राजेंद्र यादव कि हत्या के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने दौलतपुर में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद पिता सहित पॉचो बेटों को जेल भेज दिया है। गिरप्तार लोगो में स्व० राम प्रवेश यादव के पुत्र सभा यादव एवं इनके पॉचो पुत्र मदन यादव, रवींद्र यादव, शिव कुमार यादव, कामेश्वर यादव शामिल है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
"भटका हुए देवता" देखा है आपने?
भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...

No comments:
Post a Comment