(भोजपुर से विक्रांत राय के साथ आनन्द प्रकाश की रिपोर्ट) आरा। चरपोखरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अभी तक किसानों को पैक्स में बेची गई धान की फसल की राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है, जिससे किसानों के बीच मायूसी है। गौरतलब हो कि किसानों द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर पैक्स को धान दिया गया था, लेकिन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के मनमानी और उदासीनता के कारण पैक्स द्वारा अभी धान की राशि का भुगतान किसानों के खाता में नहीं किया जा सका है। इस संबंध में जहाँ किसानों द्वारा बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष जान बूझ कर परेशान कर रहे हैं, वहीं पैक्स अध्यक्षो द्वारा दबे अवाज में यह कहा जा रहा है कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में काम करने के बजाए जिला मुख्यालय में सभी पैक्स अध्यक्ष को बार-बार बुला कर काम करने का दबाव बनाते हैं, जिसके कारण परेशानी और बिलंब होते आ रहा है। पैसा नहीं मिलने से आज भी किसान बैंक और पैक्स अध्यक्ष के पास चक्कर लगा रहे है, जबकि मार्च तक ही सभी किसानों को भुगतान करने का निर्देश प्राप्त था।
No comments:
Post a Comment