Tuesday, 4 April 2017

स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का पर्दाफाश




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ मो वसीम की रिपोर्ट)
आरा । कहते है अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के नजर से बच नही सकता. बशर्ते कानून अपना दायित्व ईमानदारी एवं मेहनत से करे. भोजपुर पुलिस ने अपराध एवं अपराधीयो को खुली चुनैाती देकर अपराध एवं अपराधियों से लड़ने के लिए कमर कस ली है. अपरधियो के हर मनसूबे पर पानी फेर कर उसे हवालात तक पहुचाने को लगतार कोशीश कर रही है. इसी क्रम में आरा शहर निवासी स्वर्ण व्यवसायी हत्या काण्ड का पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...