आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय के साथ मो वसीम की रिपोर्ट)
आरा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी लगातार शराब की बोतले बरामद हो रही है| इसी दौरान दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के S3 बोगी में बाथरूम के गेट के पास एक बैगनी रंग के बैग में रखा 500 एमएल का 30 पीस केन बियर (किंगफिसर) रेल पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया है|

No comments:
Post a Comment