Monday, 3 April 2017

श्राद्ध भोज में जा रहे बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत व 2 घायल



 आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) श्राद्ध का भोज खाने जाना मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को काफी महंगा पड़ा।  एक की मौत हो गई और दो बुरी तरह जख्मी हो गये। यह दर्दनाक हादसा उदवंतनगर थाना के बेलाउर बंगला के समीप की है। ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चांदी थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेलाउर के रहने वाले दो अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...