Monday, 3 April 2017

बस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड जख्मी




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) आरा नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वारी गुमटी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मुहल्ला निवासी स्वर्गीय राम दयाल सिंह का 50 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव अपने घर से निकलकर पूर्वारी गुमटी के समीप खड़ा था तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बस की चपेट में वह आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...