Monday, 3 April 2017

गिट्टी लदे ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत




आरा (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बागमझौआ मुख्य मार्ग पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिस ट्रैक्टर पर मजदूर चालक के साथ बैठा था उसी ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया लेकिन परिजन शव पोस्टमार्टम रुम में भेजने के लिए नहीं मान रहे थे.


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...