Tuesday, 25 April 2017

एमसीडी चुनाव में बीजेपी सबसे आगे, आप बनी तीसरे नम्बर की पार्टी




नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट)  दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव के मतगणना का काम सुबह 8 बजे शुरू हो गया। मतगणना के आरंभ में आ रहे रूझानों में दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। जबकि, सुबह की रूझानों आम आदमी पार्टी तीसरे नम्बर पर नजर आ रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...