(भोजपुर से विक्रांत राय की रिपोर्ट) एक
होनहार एवं युवा युवक की हसरतें सदा के लिए दफन हो गयीं. नौकरी पाने की
तमन्ना खत्म हो गयी. युवक मौत के मुंह में समा गया. विद्युत प्रवाहित तार
की चपेट में वह आ गया. घटना गजराज गंज ओपी थाना क्षेत्र के मसाढ़ मिल्की
गांव की है. पिंटू की मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर
प्रदर्शन व तोड़फोड़ किया.

No comments:
Post a Comment