Tuesday, 25 April 2017

मेरे भाई को अपने घर के लोगों ने ही मार दिया : अमित मिश्रा


(भोजपुर से विक्रान्त राय की रिपोर्ट)
आरा । देश की आजादी में या फिर देश की सुरक्षा को लेकर युद्ध से आंतरिक लड़ाई की बात हो बिहार की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में बिहार के 6 सपूतो ने अपनी कुर्बानी दी हैं । इस कुर्बानी में पुरा बिहार शोक की लहर में डूबा हैं। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तुलसी गाव में उस वक्त मातमी सनाटा पसर गया जब गाव के होनहार जवान के शहीद होने की सूचना मिली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

"भटका हुए देवता" देखा है आपने?

भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट) आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को...