भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राय की रिपोर्ट)
आरा। क्या आपने भटका हुआ देवता के बारे में सुना है? नहीं न? भटके हुए लोगों को हम अक्सर देवालय और भगवान् की शरण में ले जाने की बात करते हैं या परामर्श देते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि देवता ही भटक जाये तो क्या होगा ? जी हां लेकिन भटकाव के बात की हक्कीक्त है और भटके हुए देवता का मंदिर भी इस भारत में है। अब तो आपके मन में ये उत्सुकता हो रही होगी कि ये मंदिर है कहाँ ? चलिए आपकी जिज्ञासा के लिए ब्याकुल आपकी आत्मा को शांत कर देते हम...।









