आरा (एनएच लाइव बिहार, भोजपुर) राष्ट्रीय
 नशामुक्ति शोध संस्थान और भारतीय शराब मुक्ति सेना के संस्थापक सह बिहार 
विकास पार्टी के अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव उर्फ भाई दिनेश ने कहा कि सरकार 
के पुलिसतंत्र शराबबंदी को विफल करने में लगी हुई है। भाई दिनेश ने कहा कि 
मेरा मानना है की थानेदार को सरकार जबाबदेही तय कर देनी चाहिए। जिस थाने के
 अंदर शराब मिलता है और बनता है, उसे तत्काल संस्पेंड कर देना चाहिए। तभी 
यह शराबबंदी पूरी तरह से सफल हो पाएगा।
 
 
No comments:
Post a Comment